वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ा, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

flight
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिल्ली से वाराणसी आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2623 जब वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपराह्न 3:00 बजे पहुंची। हालांकि लैंडिंग के वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया। स्थिति को देखते हुए पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए विमान को दोबारा आसमान में उड़ा लिया और लगभग 20 से 25 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को सुरक्षित रूप से फिर से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा।

अचानक हुई घटना से विमान में सवार यात्री घबरा गए। हालांकि विमान के दोबारा सुरक्षित लैंड करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया विमानन नियमों के अंतर्गत सावधानीपूर्वक की गई, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी टाली जा सकी।

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन थोड़ा बिगड़ा था, जिस पर पायलट ने तुरंत निर्णय लेकर दोबारा टेकऑफ किया और फिर सुरक्षित तरीके से विमान को लैंड कराया। घटना के करीब 40 मिनट बाद, यानी शाम 3:40 बजे वही विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

Share this story