अमेठी में दलित शिक्षक परिवार की हत्या एवं कछवा सड़क हादसे में मृतक 10 मजदूरों को रामनगर शास्त्री घाट पर दी गई श्रद्धांजलि, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

amethi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर स्थित शास्त्री घाट पर अमेठी में दलित शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और प्रशासन की विफलता पर सवाल खड़े हुए। मृतक शिक्षक ने पहले ही आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के चलते आरोपी ने पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान मोमबत्तियां जलाकर मृत परिवार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अमन यादव ने कहा, "यह घटना समाज के कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार की भयंकर तस्वीर पेश करती है। अगर प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए होते, तो इस घटना को टाला जा सकता था। हम दोषियों को शीघ्रतम सजा दिलाने की मांग करते हैं।"

amethi murder case

पूर्व कैन्ट प्रत्याशी पूजा यादव ने भी सभा में उपस्थित होकर सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाएं।

amethi murder case

इसके साथ ही सभा में कछवा सड़क हादसे में मारे गए 10 मजदूरों को भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह टाइगर ने मजदूरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने समाज और प्रशासन से अपील की कि ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाए।

amethi murder case

इस कार्यक्रम का नेतृत्व अमन यादव, महानगर अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने किया। मुख्य रूप से रामनगर नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक, प्रदेश सचिव संगीता पटेल, राकेश कनौजिया, सूरज सोनकर, और मानसिंह चौहान सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story