काशी पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूतों ने किया श्री काशी विश्वनाथ दर्शन, शैव साधना की जानी बारीकियां

rajdoot in kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूतों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी राजनायिकों एवं उनके परिजनों का श्री विश्वनाथ दुपट्टा एवं प्रसाद द्वारा स्वागत किया गया। 

rajdoot in kashi

दर्शनोपरांत राजनयिकों ने मंदिर द्वार के समक्ष फोटो भी खिंचवाया। मॉरीशस, श्रीलंका, सेशेल्स, मोलडोव, घाना, माली, जमैका सहित कई देशों के राजनयिकों ने शैव साधना के संबंध में जिज्ञासा प्रकट की तथा ध्यान तथा मंदिर आराधना के संबंध में भी प्रश्न किए। 

rajdoot in kashi

मंदिर प्रशासन द्वारा इन जिज्ञासाओं का समुचित समाधान विद्वान अर्चक गुरु से करवाया गया तथा अधिक अभिरुचि होने पर समय लेकर आराधना हेतु यात्रा कार्यक्रम बनाने का आमंत्रण भी दिया गया। राजनयिक गण ने मंदिर के साथ ही मंदिर प्रशासन एवं अर्चक के साथ भी फोटो खिंचवाने का आग्रह किया, उनके अनुरोध को आतिथ्य मर्यादा के क्रम में स्वीकार किया गया। 

rajdoot in kashi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story