वाराणसी में गजब खेला : ऑटो को बना दिया 'कैसीनो' ! ऑनलाइन जुआ खेलते पांच धराए
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक ऑटो में बैठकर ‘भाग्यलक्ष्मी ऐप’ के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से ₹11,745 नकद, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और घटना में प्रयुक्त ऑटो को सीज कर दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिंट हाउस चौराहे के पास छोटी कटिंग नदेसर क्षेत्र में एक ऑटो में कुछ लोग ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ऑटो में सवार पांचों आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कहां और कब हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई 24 दिसंबर 2025 को शाम 5:20 बजे मिंट हाउस छोटी कटिंग नदेसर, कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में की गई। मौके से जुए में इस्तेमाल की जा रही नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
पंजीकृत मुकदमा और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 713/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंट एसएचओ शिवाकांत मिश्र का कहना है कि ऑनलाइन जुआ और सट्टे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऑनलाइन जुआ न केवल गैरकानूनी है, बल्कि युवाओं को आर्थिक नुकसान और अपराध की ओर भी धकेलता है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई को थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने किया। उनके साथ नदेसर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक आकाश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

