गजब !! वाराणसी नगर निगम के वोटर लिस्ट का कमाल, स्वामी रामकमल दास के दिखा दिये 48 बच्चे 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों ने अजब खेल, खेल दिया। यहां निर्वाचन कर्मियों ने एक आदमी के 48 बच्चे वोटर लिस्ट में चढ़ा दिए। 48 मतदाताओं के पिता नाम एक ही होने से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वोटर लिस्ट में इस बड़ी गड़बड़ी के बाद निर्वाचन कर्मियों खलबली मच गई।

वोटर लिस्ट के अनुसार स्वामी रामकमल दास के 48 बच्चे हैं। रामकमाल दास के 10 बच्चो की उम्र 37 साल व 5 बच्चों की उम्र 39 साल है। स्वामी रामकमल दास के प्रतिनिधि के अनुसार गुरु शिष्य परंपरा के कारण लोग पिता के रूप में गुरु रामककमल का नाम दर्ज कराते रहे हैं। भेलूपुर वार्ड के लिस्ट में गड़बड़ी है।

१

Share this story