BHU में स्नातक में प्रवेश को दूसरे राउंड की सीटों का आवंटन, अभ्यर्थियों को भेजा गया अलाटमेंट लेटर, 25 तक जमा होगी फीस

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड में सीटों का आवंटन शुरू हो गया है। चयनित छात्र-छात्राओं को अलॉटमेंट लेटर ई-मेल पर भेजा जा रहा है। छात्र 25 अगस्त की रात 11.59 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं। 

पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें समर्थ डैशबोर्ड पर अपने सीट को लॉक करने वाले 5500 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी थी। 4000 सीटें अभी भी बची हैं। ऐसे में केंद्रीय प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्या की देखरेख में गुरुवार शाम 6 बजे से दूसरे राउंड के सीट आवंटन के शुरू करने का फैसला लिया गया था। इसे देख अभ्यर्थी समर्थ और स्टूडेंट पोर्टल पर अलॉटमेंट लेटर का इंतजार करते रहे। 

नियमानुसार चयनित अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट लेटर भेजा गया। चेयरमैन ने बताया कि तीसरे चरण का अनुमानित सीट आवंटन 27 अगस्त और चौथे चरण का आवंटन संभावित रूप से 31 अगस्त को किया जाएगा। प्रवेशार्थियों से अपील है कि वह बीएचयू के समर्थ और अपने विद्यार्थी पोर्टल को नियमित रूप से चेक करते रहें। सीटों के आवंटन की प्रक्रिया चौथे राउंड तक चलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story