गठबंधन का नहीं जलेगा चुनावी बल्ब: योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा – पिछले चुनाव...

kashi darshan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल ने यूपी में सपा कांग्रेस के गठबंधन की तुलना चुनावी बल्ब से की है। उन्होंने गठबंधन के नेताओं के एक साथ आने पर कहा है कि इस बार भी यूपी में चुनावी बल्ब नहीं जलेगा। 

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल रविवार को परिवहन विभाग द्वारा शुरू हुए काशी दर्शन ई-बस सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने काशी में मात्र 500 रुपए में पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए शुरू किए गए काशी दर्शन ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी ई-बस में सवार होकर सुविधाओं को परखा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इको फ्रेंडली बस सेवा की शुरुआत की है। जिसके तहत मात्र 500 रुपए में काशी के 10 प्रमुख मंदिर तक यह सेवा देगी। इससे काशी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

kashi darshan

इसी बीच रविंद्र जायसवाल ने मीडिया से चुनाव के संबंध में बात करते हुए सपा कांग्रेस गठबंधन को चुनावी ब्लब करार दिया। रविंद्र जायसवाल ने बनारस के युवाओं को नशेड़ी बताए जाने पर राहुल गांधी को मंदबुद्धि वाला व्यक्ति करार देते हुए उनके विषय पर बात न करने की बात कही है।

रविंद्र जायसवाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर कहा कि साइंस कहता है, कि जब दो तार एक पॉजिटिव और एक न्यूट्रल हो तब जाकर बल्ब जलता है। लेकिन इंडी गठबंधन में दोनो न्यूटल ही है। इस लिए पिछले चुनावों की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का बल्ब नही जलने वाला है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story