कथित बाबा ने तालाब की जमीन पर कर लिया कब्जा, नगर निगम ने अवैध निर्माण कराया ध्वस्त, धर्मशाला सील

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है। नगर निगम की ओर से पांचों पांडवा स्थित शिवपुर थाना के पास रामभट्ट तालाब की जमीन पर कब्जा कर कराए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। वहीं धर्मशाला से अवैध कब्जा हटवाकर सील कर दिया गया। निगम प्रशासन की कार्रवाई से खलबली मची रही।  

नगर निगम को काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कथित बाबा की ओर से तालाब की भूमि को कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस पर नगर निगम ने संज्ञान लेते हुये भूमि की पैमाइश करायी। पैमाइश में भीटा के रूप में सम्पत्ति दर्ज थी, जिस पर सहायक नगर आयुक्त के द्वारा जेसीबी एवं नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचकर कराए जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। अवैध निर्माण में एक सैलून, चाय की दुकान तथा कपड़े की दुकान संचालित की जा रही थी। नगर निगम प्रशासन ने पहले दुकानों का सामान निकलवाया, फिर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

vns

वहीं पर तालाब के बगल में स्थित प्राचीन धर्मशाला पर काफी दिनों से एक बाबा ने कब्जा किया था, जिस पर उस धर्मशाला में किरायेदार एवं व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जाती थी। नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुये सभी को बाहर निकालकर धर्मशाला पर नगर निगम का ताला बन्द कर कब्जे में लिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story