वाराणसी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 9 जनवरी तक बंद, शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड, घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में वाराणसी जिले में संचालित प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 7, 8 और 9 जनवरी 2026 को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्देश जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। इन तिथियों में विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूर्णतः स्थगित रहेगा।

शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित
हालांकि स्कूलों में पढ़ाई बंद रहेगी, लेकिन विभागीय एवं अन्य शासकीय कार्यों के लिए अध्यापक और अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक कार्यों के अलावा आवश्यक कार्यालयीन कार्य निर्धारित समय पर संपन्न किए जाएंगे।

आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सभी विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह कदम आवश्यक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुरक्षित रखें और जारी निर्देशों का पालन करें।

Share this story