कड़ाके की ठंड के चलते वाराणसी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शीतलहर, घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जनपद वाराणसी में कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी अनुराग श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार 05 जनवरी 2026 और 06 जनवरी 2026 को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में लिया गया है। लगातार बढ़ रही ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

सरकारी और निजी सभी स्कूल रहेंगे बंद
आदेश के अनुसार जनपद में संचालित सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालय, जो कक्षा 8 तक संचालित हैं, इन दो दिनों में पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने दिए अनुपालन के निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों—जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी (ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र) सहित अन्य संबंधित विभागों को सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई है।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतें और जारी निर्देशों का पालन करें। वर्तमान में जनपद में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।

a

Share this story