वाराणसी में भारी वर्षा के कारण 8 अगस्त 2025 को सभी स्कूल बंद
Updated: Aug 7, 2025, 22:09 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी, वाराणसी के निर्देशानुसार, जनपद वाराणसी में भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक संचालित सभी बोर्डों (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, एवं संस्कृत बोर्ड) के विद्यालय 08 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह निर्णय छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

