‘पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी’ अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में मतदान के लिए कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित, कहा – गर्मी की परवाह किए बिना घर से निकलें...

Anupriya patel
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर (मुबारकपुर) गांव में मंगलवार की देर शाम को आयोजित चुनावी जनसभा में केंद्रीय मंत्री व अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आपको एक प्रधानमंत्री चुनने का सौभाग्य प्राप्त है। इसलिए एक भी वोट घर से छूटना नही चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लें, 1 जून को सूर्य के गर्मी का तापमान का परवाह किए बगैर सभी लोग अपने घरों से निकल बूथों पर पहुंचें। वहां ईवीएम में कमल के निशान पर बटन दबा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारी से भारी मतों से जीता कर तीसरी बार काशी का सांसद बना देश व विदेश में एक एतिहासिक सन्देश देने का काम करें। 

Anupriya patel

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस समय पूरे विश्व की नजर भारत देश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर है। एनडीए गठबंधन होने के नाते अपनादल के सिपाहियों की जिम्मेदारी है कि घर-घर जा कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा स्व० सोनेलाल पटेल के मिशन को और आगे बढ़ाया जा सके। 

Anupriya patel

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ० महेंद्र व अपनादल विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ० नरेंद्र पटेल, डॉ० महेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार पटेल ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Anupriya patel
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story