नव वर्ष और विंटर वेकेशन को लेकर काशी में अलर्ट, गोदौलिया चौराहे पर सघन पेट्रोलिंग, 500 पुलिसवाले संभालेंगे ट्रैफिक मैनेजमेंट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी नव वर्ष और विंटर वेकेशन के दौरान काशी में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे सहित आसपास के प्रमुख क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ यातायात को सुचारु बनाए रखना है।

123

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि विंटर वेकेशन प्रारंभ होने के साथ ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा से बचा जा सके।

123

उन्होंने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके अंतर्गत ट्रैफिक मित्रों और वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के साथ भीड़ प्रबंधन में सहयोग करेंगे। इसके अलावा करीब 500 पुलिसकर्मी और अधिकारी तीन जोन में तैनात किए गए हैं, जो सुरक्षा, शांति व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

123

अपर पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को लेकर अलग रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में नाविकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई और जल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को बिना लाइफ जैकेट जल यात्रा न करने के लिए जागरूक किया गया। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के साथ नोटिस जारी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दोपहिया और चारपहिया वाहनों के आवागमन को समय-समय पर नियंत्रित किया जाएगा। प्रयास है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीमें भी लगातार प्रमुख स्थलों पर भ्रमण कर रही हैं। दशाश्वमेध घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि नव वर्ष और विंटर वेकेशन के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Share this story