सेना की एयर स्ट्राइक के बाद कैंट स्टेशन पर अलर्ट, सुरक्षाबलों ने की चेकिंग, ट्रेनों में बढ़ी निगरानी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेना की ओर से एयर स्ट्राइक के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट है। कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग की गई। वहीं ट्रेनों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। 

नले

जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्टेशन परिसर में गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और यात्रियों के सामान की तलाशी भी ली गई।

नले

लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि एडीआरएम की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। इसमें रेलवे सिक्योरिटी फोर्से के अधिकारी भी शामिल रहे। उसमें यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों का चेकिंग अभियान लगातार चलता रहे। डॉग स्क्वायड के साथ ही मेटल डिटेक्टर आदि के जरिये जांच-पड़ताल की जा रही है। रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

 

Share this story