HMPV को लेकर अलर्ट, एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की स्क्रीनिंग, डाक्टरों की टीम गठित

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरल (एचएमपीवी) के मरीज मिलने के बाद वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए डाक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में एचएमपीवी का संक्रमण मिला है। ऐसे में इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जाएगी। उनकी बाकायदा स्क्रीनिंग की जाएगी। 

दरअसल, लालबहादुर बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बंगलुरू, अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट है। इन दोनों शहरों में मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारी की है। वहीं यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। 

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी चुनौती से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। इस मौसम में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें। 

बढ़ जाती है निमोनिया की समस्या 
देश में अभी तक बच्चों में संक्रमण देखने को मिला है। बच्चों में बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस तेज लेना, आक्सीजन की कमी के साथ ही निमोनिया होने की आशंका बढ़ जाती है। यदि दो दिन से अधिक समय तक बुखार न छोड़े तो चिकित्सक से संपर्क करें। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उनका नियमित टीकाकरण कराना जरूरी है। इससे उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। 

ये बरतें सावधानी 
पांच साल तक के बच्चों को यदि बुखार हो तो आक्सीन की नियमित जांच करनी चाहिए। बच्चों को भीड़ वाली जगह पर ले जाने से बचें। घर में किसी को बुखार या जुकाम है तो उसको लेकर सतर्क रहना चाहिए। बिना चिकित्सकीय सलाह के बच्चों को दवा न दें और तुरंत डाक्टर को दिखाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story