वाराणसी में एनकाउंटर पर अखिलेश का तंज, एक्स पर किया पोस्ट

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास से हुई चोरी और उसके बाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर कटाक्ष करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया है।

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को “हॉफ़ एनकाउंटर” बताया और लिखा, “बनारस का हॉफ़ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि फ़िल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है!” उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस कार्रवाई का पूरा सच सामने आना चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए यह भी उम्मीद जताई कि संकटमोचन महंत के घर से चोरी हुआ “पुश्तैनी धन” पीड़ित को पूरा लौटाया जाएगा और इसमें से “पुलिस धन” के नाम पर कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने इशारों-इशारों में एक अन्य पुराने मामले की ओर भी संकेत किया, जिसमें किसी विशेष अधिकारी के भ्रष्टाचार से संबंधित कथित ‘ख़ज़ाना’ चोरी हो गया था। अखिलेश ने लिखा कि शायद इस बरामदगी से उस अधिकारी के जीवन में भी “आशा की किरण” जगी होगी।

Share this story