वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती मामले में HC के फैसले का किया स्वागत, उपचुनाव में PDA की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को किया आश्वस्त
बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में 69 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट के आदेश को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लड़ाई बहुत लंबी लड़ी है। मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं और यह भी कहूँगा कि सरकार को भी अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए। ये अधिकार संविधान से मिला है। पिछड़ों का जो तीन महीनों में संघर्ष रहा है वो कामयाब होगा।
वहीं यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में जनता PDA को जिताएगी। आने वाले समय में जो चुनाव होगा उसमें इंडिया गठबंधन एतिहासिक जीत हासिल करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।