गाजीपुर में मुख्तार के घर जाएंगे अखिलेश, कब्र पर चढ़ाएंगे फूल, परिजनों से करेंगे मुलाकात 

akhilesh yadav
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव 7 अप्रैल को गाजीपुर जाएंगे। अखिलेश हेलिकाप्टर से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद जाएंगे। वहां से मुख्तार अंसारी के घर फाटक जाएंगे। मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ाएंगे। वहीं परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे।  

समाजवादी पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव निजी विमान से लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से निजी हेलिकाप्टर से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद अष्ट शहीद इंटर कालेज में बने हेलिपैड पहुंचेंगे। वहां से कार से मुख्तार अंसारी के घर फाटक जाएंगे। 

अखिलेश मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देंगे। वहीं परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश के गीजापुर दौरे को लेकर तमाम तरह के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। 

मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही गाजीपुर में मुख्तार के घर नेताओं का आना-जाना लगा है। अब तक असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्ष के कई नेता मुख्तार को श्रद्धांजलि देने पहुंच चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story