कल वाराणसी आएंगे अखिलेश यादव, पूर्वांचल के दो जिलों में करेंगे ताबड़तोड़ रैली
अखिलेश यादव वाराणसी से सीधा गाजीपुर में अफजाल अंसारी के पक्ष में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद अखिलेश गाजीपुर से चंदौली आएंगे। जहां पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। इस दौरान वाराणसी के भी सपा कार्यकर्ताओं के जनसभा में शामिल होने की संभावना है। इसके बाद वह शुकवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।