अन्धरापुल के जल जमाव का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, नगर निगम व जिलाधिकारी ने दिया जवाब

akhilesh yadav tweet
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सपा अध्यक्ष के एक ट्वीट पर नगर निगम व जिलाधिकारी ने जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने वाराणसी के अन्ध्रापुल रेलवे अंडरपास का बारिश के दौरान का वीडियो शेयर किया था, जब बारिश के दौरान अंडरपास में जलजमाव हो गया था। 

अखिलेश यादव ने रविवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है।’ गौरतलब है कि वाराणसी में रविवार को दो घंटे हुई लगातार बारिश में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 

akhilesh yadav tweet

अखिलेश यादव के इस वीडियो को नगर निगम की ओर से रिट्वीट करते हुए जवाब दिया गया। नगर निगम ने जलजमाव समाप्त होने के बाद स्थिति सामान्य होने का वीडियो व फोटो जारी किया है। निगम की ओर से लिखा गया, ‘आंध्रा पुल रेलवे अंडरपास होने के कारण स्वाभाविक रूप से डिप्रेशन पॉइंट है। अंडरपास का जल निकासी सिस्टम सुचारू रूप से कार्यरत है।’

varanasi news

इसके बाद जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने भी इस पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आंध्रा पुल रेलवे अंडरपास होने के कारण स्वाभाविक रूप से low lying है। अंडरपास का जल निकासी सिस्टम सुचारू रूप से कार्यरत है।’

varanasi news

बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने जून 2023 में भदऊँ चुंगी स्थित डाट पुलिया का वीडियो शेयर किया था। जब वहां बारिश के कारण पानी लग गया था। जिसके बाद तत्कालीन नगर आयुक्त ने इसका खंडन करते हुए बताया था कि वहां पर बरसात में पानी लगा जाता है, लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद कुछ ही देर बाद पानी की निकासी हो जाती है और स्थिति सामान्य हो जाती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story