वाराणसी में बोले डिप्टी सीएम - कैमरे के पीछे अखिलेश करते हैं सरकार की बड़ाई, 2027 में समाजवादी पार्टी बन जाएगी 'समाप्तवादी पार्टी', कांग्रेस आईसीयू से पहुंच जाएगी वेंटीलेटर पर

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर तीखे हमले भी किए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं काशी 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर आया हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, नौजवान, किसान और महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में मजबूती से उभरी है और सामरिक स्थिति में हम एक महाशक्ति बन चुके हैं।”

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव कैमरे के पीछे कहते हैं कि देश 1100 साल आगे बढ़ गया है, लेकिन कैमरे के सामने आकर कहते हैं कि 11 साल में कुछ नहीं हुआ। असल में उनके माफिया, अपराधी, गुंडे और दंगाई जब सरकार की कठोर कार्रवाई की चपेट में आए हैं, तब से वो बौखलाए हुए हैं।” उन्होंने दावा किया कि “2027 तक समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी और कांग्रेस, जो उनकी सहयोगी है, वह अभी आईसीयू में है और जल्द ही वेंटिलेटर पर चली जाएगी।”

काशी में चल रहे निर्माण कार्यों पर बोलते हुए मौर्य ने कहा, “अगर कुछ नया बनाना है तो पुराना तो तोड़ना ही होगा। एक महीने का कष्ट सैकड़ों साल की परेशानी को दूर करेगा। विकास के कार्यों में समस्याएं आती हैं, लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सकता। हमें जनता को विकास और सुशासन देना है।

रोजगार के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “प्रदेश में कहीं कोई रोजगार नहीं छीना जा रहा, बल्कि रोजगार की बरसात हो रही है।”

उपमुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी चुनावों की तैयारी और जनता को सरकार की नीतियों से अवगत कराने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, विपक्षी दलों ने उनके बयानों पर पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Share this story