बनारस में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता की मां को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव गुरुवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सपा सुप्रीमो विभिन्न स्थानों पर जाने के बाद श्रद्धांजलि सभा और वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं।
इसी क्रम में ब्रह्मानंद कॉलोनी स्थित चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा की पूर्व विधायक पूनम पटेल के बेटे के घर पहुंचे और वहां पर कार्यकर्ताओं से बातचीत किया। इस दौरान अखिलेश यादव पूर्व विधायक के बेटे को शादी की बधाई दी।
वहां से निकलने के बाद अखिलेश यादव रविदास गेट के पास पप्पू यादव के चाय की दुकान पर गए, जहां उन्होंने चाय पिया। इस दौरान पप्पू यादव ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सपा सुप्रीमो के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अखिलेश यादव रविदास गेट के पास में ही स्थित सपा कार्यकर्ता सत्य प्रकाश सोनकर के घर भी गए। वहां उन्होंने सत्यप्रकाश की दिवंगत मां के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया और उन्हें हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। बता दें कि सत्य प्रकाश सोनकर की मां का पिछले दिनों देहांत हो गया था, जहां पर पहुंचकर अखिलेश यादव ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।