वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव, एयरपोर्ट से अस्सी घाट के लिए हुए रवाना
सपा सुप्रीमो एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अस्सी घाट के लिए प्रस्थान किए। यहां वह अस्सी घाट के नजदीक भदैनी स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो० विशम्भर नाथ मिश्रा के आवास पहुंचकर उनकी मां के प्रति शोक व्यक्त करेंगे।
इसके बाद अखिलेश यादव सुंदरपुर नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में आयोजित शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। चंदौली जनपद के चकिया की पूर्व विधायक के बेटे की शादी समारोह में शामिल होंगे। वहीं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल के राजातालाब स्थित आवास पर उनके बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।