वाराणसी में अखिलेश ने ‘खुशियों के दिन’ का किया वादा, कहा – यहां आकर सोचता हूं काशी आया हूं या क्योटो...

akhilesh yadav in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख नेताओं अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने मोहनसराय में मंगलवार को जनसभा किया। इस दौरान उन्हें मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अपना एजेंडा भी बताया।  

akhilesh

अखिलेश यादव व राहुल गांधी की संयुक्त सभा में सपा-कांग्रेस समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समर्थन आज जनसभा स्थल पर लोगों की मौजूदगी उनका उत्साह व जोश यह बता रहा है कि इस बार का यह जोश परिवर्तन लाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जब भी यहां आता हूं तो सोचता हूं कि काशी आया हूं, या क्योटो। 

अब तक मुझे लगता था कि एक सीट छोड़कर अन्य सभी सीट इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है, लेकिन अब जब सातवें चरण का चुनाव नजदीक आ गया है और जनता के अंदर मुझे गुस्सा दिख रहा है, तो यह गुस्सा भाजपा के खिलाफ सातवें चरण में दिखेगा। 

akhilesh yadav in varanasi

अखिलेश ने कहा कि अब मैं दावा कर सकता हूं कि क्योटो की सीट जिसे भाजपा अपना कहती थी, यह सीट भी वह हारने जा रही है क्योंकि अब एक और एक ग्यारह हो गए हैं और जो खुद को डबल इंजन की सरकार कहते हैं वह डबल ताकत अब डबल जीरो हो गई है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि जो घबरा गए हैं, वह हमें शहजादा बोल रहे हैं, तो हमें शहजादा बोलने वाले सुन लें कि यह शहजादे इस बार शह के साथ मात भी देने जा रहे हैं।

g

अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं कि मुझे मां गंगा ने हमें बुलाया है। आज वही गंगा मैली पड़ी है। कहा कि बताओ बीजेपी ने धोखा दिया है या नहीं? उन्होंने कहा कि G-20 का जो आयोजन हुआ, उसका मतलब है, ‘दो गुजरात बाकी सब जीरो’। जो नाराज लग रहे थे 400 पर, अब उन्हें डर है चार सौ हार का।

akhilesh yadav in varanasi

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो अच्छे दिन लाने का दावा करते थे, अच्छे दिन तो आए नहीं। लेकिन हम वादा करते हैं कि आप जब बनारस वाले हम इंडिया गठबंधन को जीत देंगे तो अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन हम खुशियों का दिन जरूर लायेंगे।

akhilesh yadav in varanasi

अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना का रद्द करने की घोषणा भी की। अग्निवीर का बहिष्कार करते हुए कहा कि यह लोग ना परीक्षा कर पाए, ना ही पक्की भर्ती। हम इंडिया गठबंधन वाले अग्नि वीर को स्वीकार नहीं करते और जब भी सरकार में आएंगे, तो वही पक्की नौकरी, वही पक्की वर्दी, अपने नौजवानों को पहनाएंगे। न केवल अग्नि वीर खत्म होगी बल्कि नौजवानों को रोजगार व पक्की वर्दी भी मिलेगी।

z
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story