वाराणसी में आकाश आनंद ने मंच से फूंका बसपा का चुनावी बिगुल, कहा - नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ हो रहा छलावा

bsp varanasi candidate
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वय आकाश आनंद गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने ऐढ़े में रिंग रोड के पास आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जैसे ही आकाश आनंद मंच पर पहुंचे, वैसे ही मायावती जिंदाबाद, आकाश आनंद जिंदाबाद के नारे लगाए गए। 

बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्म जोशी के साथ अपने नेता आकाश आनंद का स्वागत किया। वहीं आनंद ने भी हाथ लाकर काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर कार्यकर्ताओं ने आकाश आनंद का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। साथ ही हाथी का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। 

bsp varanasi candidate

आकाश आनंद ने अपने जनसभा संबोधन की शुरुआत जय भीम के उद्घोष से की। उन्होंने कहा कि आप लोगों के जोश और ऊर्जा को देखकर मेरे में ज्ञान आ गई। उन्होंने नाम लिए बगैर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी को अंदर से तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पहले लोग सामने से वार करते थे, लेकिन 2007 के बाद से किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं कि जो सामने से आकर वार करे। यह दुश्मन आप लोगों के बीच रह कर आप लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। लेकिन अगर कोई भी आपसे अगर बहन जी को छोड़कर अन्य किसी दल को वोट देने की बात करता है तो समझ जाना कि वह अपनी चाल चल रहा है। 

bsp varanasi candidate

बाबा साहब ने सभी को वोट देने की ताकत दी है: आकाश आनंद

पेपर लीक मामले को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि शिक्षा के नाम पर सिर्फ सरकारी भर्ती के पेपर लीक होने की खबर आती है और सरकार को बहाना मिल जाता है, उस पोस्ट को रद्द कर देने का। ऐसे लोगों को थप्पड़ मारने का मन करता है। उन्होंने कहा कि आप बाबा साहेब के समर्थक हो और बाबा साहब ने आपको वोट डालने की ताकत दी है। इनको जूता मार मार कर भगाएं। इस वोट को आप अपनी लाठी बनाइए। जो इन पर लाठी की तरफ पड़नी चाहिए और इन्हें सत्ता से बाहर करिए, ताकि पेपर लिख का मामला बंद हो।

bsp varanasi candidate

बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही: आकाश आनंद

आकाश आनंद ने कहा कि देश के लिए मायावती की जरूरत है। बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही है और ये सरकार झूठे और फरेबियों की सरकार है। छात्रों के साथ इस सरकार में धोखाधड़ी हो रही है, आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं। 

उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश अपने घर और पार्टी को नही सम्भाल पा रहे हैं तो देश और प्रदेश कैसे देखेंगे। मायावती की सरकार में सरकारी नौकरियों की बहार थी। आज देश में बहनजी के गवर्नेंस की ज़रूरत है। प्रदेश में मायावती कानून व्यवस्था के साथ पिछड़े और अतिपिछड़ों को एक साथ लेकर चलीं थीं। इसलिए हाथी को जीताकर संसद में भेजें और मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story