वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट में अचानक बिगड़ी यात्री की तबियत, भोपाल में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, इलाज के दौरान मौत

Akasa airlines
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री को अचानक से हार्ट अटैक आने पर फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। यात्री को आनन-फानन में असपताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मूत हो गयी। मृतक दशरथ गिरी वाराणसी के रहने वाले थे, वह अपने परिवार से मिलने मुंबई जा रहे थे। 

वाराणसी आकासा एयरलाइंस के अनुसार, बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QC 1492 ने टेकऑफ किया था। उसे शेड्यूल के हिसाब से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

बताया जा रहा है कि यात्री के सीने में दर्द हुआ और वह अपनी कुर्सी से गिर पड़ा, उसकी हालत देखकर फ्लाइट में हड़कंप मच गया। यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना के चलते इमरजेंसी लैंडिंग का मैसेज दिया गया। विमान के क्रू स्टॉफ ने एटीसी से संपर्क किया और पूरी स्थिति बताते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी। इमरजेंसी को देखते हुए तत्काल विमान को भोपाल में लैंडिंग की अनुमति दी गई।

मृतक का नाम दशरथ गिरी (82) बताया जा रहा है, इलाज के लिए मुम्बई जा रहे थे। लेकिन बीच में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी। फ्लाइट में कुल 183 यात्री मौजूद थे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story