आकांक्षा दुबे केस :  कोर्ट में पेश नहीं हो सके एक्ट्रेस की मां व वकील, समर सिंह की जमानत पर सुनवाई फिर टली

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत पर सुनवाई फिर टल गई। आकांक्षा की मां और वकील कोर्ट में पेश नहीं हो सके। इसकी वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख सात नवंबर तय की गई है। 

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत पर सुनवाई फिर टल गई। आकांक्षा की मां की ओर से वकील पेश नहीं हो सके। अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई सात नवंबर को होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की अदालत कर रही है। आकांक्षा की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनकी मां मधु दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अन्य याचिका भी दायर की है। कोर्ट ने सरकार से तीन हफ्ते में जवाब-तलब किया है। 

भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां निवासी आकांक्षा दुबे 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृतहाल में मिली थीं। आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। समर और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जेल में ही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story