Akanksha Dube Case : मिले आकांक्षा की पिटाई के सबूत, सारनाथ में जन्मदिन पर समर ने किया था यह हाल

वाराणसी। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dube)की मौत से जुड़ा एक और दिलों को झंकझोर देनेवाला वीडियो मजबूत साक्ष्य के रूप में सामने आया है। इसे खुद आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यह फोटो आकांक्षा दुबे की दोस्त ने मधु दुबे को भेजी थी। यह फोटो पिछले साल सारनाथ में आकांक्षा के जन्मदिन की बताई गई है। मां का कहना है कि समर सिंह ने बेटी की पिटाई की थी। मामला सारनाथ थाने तक गया था। जब मैं सारनाथ पहुंची तो पुलिस ने यही फोटो हमे दिखाया था। मैने समर (Summer) को काफी डांटा भी था।
गौरतलब है कि शहर में फिल्म की शूटिंग के लिए आई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 25 मार्च की रात सारनाथ के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस घटना के बाद से ही आकांक्षा की मां मधु दुबे आजमगढ़ निवासी व गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह (Sanjay Singh) पर बेटी तो प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। मां ने तब पुलिस को यह भी बताया था कि पिछले साल बेटी का जन्मदिन था और वह समर के साथ सारनाथ में थी। उस दौरान समर ने मेरी बेटी को बहुत मारा था। उसके चहरे आदि पर गंभीर चोट लगे थे लेकिन पुलिस ने इसे भी अनसुना कर दिया।
अब मधु दुबे (Madhu Dubey) के मोबाइल पर किसी ने पिछले साल जन्मदिन पर पिटाई की आकांक्षा की फोटो भेजी है। मां ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। बुधवार को कहचरी पहुंची मधु दुबे ने कहाकि आरोपित समर के समर्थक बार-बार जिस बात पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे थे वह सच्चाई सामने आ गई। मेरी बेटी की पिटाई की तस्वीर देखिए। उसके चेहरे के घाव गवाही दे रहे हैं कि उसे किस हद तक प्रताड़ित किया जाता था। आकांक्षा को समर ने पीटा और चेहरे पर घाव के कारण वह दस दिन तक लोगों के सामने नही आई। न ही वह घर गई। यह सोचकर कि लोग उसके चोट देखकर क्या कहेंगे ? लेकिन उसकी मौत के बाद समर की हैवानियत के साक्ष्य परत दर परत खुल रहे हैं।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।