साइकिल चलाकर नामांकन करने पहुंचे अजय राय, कहा – साइकिल आम आदमी की शान है...

Ajay Rai Election Nomination
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) नामांकन के चौथे दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय अपने काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां वह चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। 

Ajay Rai Election Nomination

अजय राय ने बनियाबाग़ पार्क से लोकबन्धु राजनारायण (Late. Rajnarayan) का आशीर्वाद लेकर साइकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। उनके काफिले में सपा और इंडिया गठबंधन (Indi Alliance) के सभी घटक दलों के समर्थक शामिल रहे। इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ भी जमा रही। 

Ajay Rai Election Nomination

अजय राय (Ajay Rai) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। इस 42 डिग्री की धूप में भी हम साइकिल चलाकर नामांकन (Election Nomination) करने पहुंचे हैं। हमारे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। आप देख सकते हैं कि हमारे समर्थकों में कितनी भीड़ है। हमारे साथ काशी की जनता खड़ी है। 

Ajay Rai Election Nomination

साइकिल चलाने के सवाल पर अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि साइकिल आम आदमी की सवारी है। साथ ही यह समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। कहा कि हर बार से इस बार की परिस्थितियों काफी अच्छी है। काशी की सड़कों पर भीड़ देखकर ही आप अंदेशा लगा सकते हैं कि इस समय किसकी लहर चल रही है।

Ajay Rai Election Nomination

काशी में ड्रोन से प्रचार (Drone Show in Kashi) पर अजय राय ने कहा कि ये सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। काशी का विकास दिखाना है, तो जमीन पर दिखाइए न कि आसमान में। 

Ajay Rai Election Nomination
 

Ajay Rai Election Nomination

Ajay Rai Election NominationAjay Rai Election Nomination

Ajay Rai Election Nomination

Ajay Rai Election Nomination

Ajay Rai Election Nomination

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story