बिलकिस बानो केस पर अजय राय ने सरकार को घेरा, राम मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात
बिलकिस बानो केस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अजय राय ने कहा कि ये सरकार पूरी तरीके से महिला विरोधी है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं। अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पीड़िता को न्याय मिलेगा।
बीएचयू आईआईटी में छात्रा से गैंगरेप के मुद्दे को लेकर अजय राय ने सरकार को घेरा। अजय राय ने कहा कि इस मुद्दे को जानबुझकर दबाया गया। पांच राज्यों में चुनाव थे, इसलिए इस मामले को दबाकर रखा गया। कहा कि आरोपियों की पहचान चार दिन में ही हो गई थी। फिर भी इनकी गिरफ़्तारी में इतना समय लग गया। बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी हो गई है। कल कांग्रेस यूपी के सभी जिलों में इसको लेकर प्रदर्शन करेगी।
विनोद उपाध्याय एनकाउंटर की जांच हो: अजय राय
अजय राय ने विनोद उपाध्याय एनकाउंटर को लेकर यूपी बीजेपी सरकार भी सवाल खड़े किए। श्री राय ने विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को फर्जी बताया। कहा कि विनोद उपाध्याय इनका विरोध करता था। इसलिए मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर इनका एनकाउंटर कराया। कल के प्रदर्शन में विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर का भी मुद्दा उठाएंगे। इस फर्जी एनकाउंटर का जांच कराई जाए।
मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर अजय राय ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि मायावती हमारे साथ आएं। निश्चित तौर पर इस तानाशाह सरकार के खिलाफ मायावती को एकजुट होना चाहिए।
राम मंदिर का लोकार्पण बीजेपी का चुनावी पूजन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अजय राय ने इसे बीजेपी का चुनावी पूजन बताया है। कहा कि भाजपा अपने आप को सनातनी बताती है लेकिन सारे काम खरमास में ही कर रही है। धर्म के स्थान को भाजपा राजनीतिक मुद्दा बना रही है। जल्दबाजी में अक्षत, रोरी और निमंत्रण बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। 15 जनवरी को हम सभी लोग अयोध्या जाएंगे। सरयू में डुबकी लगाकर भगवान राम के दर्शन करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।