डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा - मोदी और उनके भक्त मैदान छोड़ने वाले हैं...

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कांग्रेस वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के रणछोड़दास वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी और मोदी के भक्त मैदान छोड़ने और भागने वाले हैं। यह 4 जून को पता चल जाएगा। 

अजय राय शनिवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे रहे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ दास कभी हो ही नहीं सकते क्योंकि मोदी और मोदी के जो भक्त हैं, वो मैदान छोड़ने और भागने वाले है। वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि देखिएगा किशोरी लाल जमीनी आदमी हैं और वो अमेठी की जमीन से परिचित है वो निश्चित तौर से स्मृति ईरानी को बोरिया बिस्तर समेत गोवा भेज देंगे।

विरासत की सीट है रायबरेली: अजय राय

वहीं अमेठी सीट से राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने पर स्मृति ईरानी द्वारा विरासत की सीट को छोड़ने वाले बयान पर बोलेते हुए उन्होंने कहा, विरासत की सीट तो रायबरेली है अगर आप वीडियो का इतिहास उठा कर देखेंगे तो सबसे पुरानी सीट अगर कोई है विरासत की तो वह रायबरेली ही है। राहुल गांधी विरासत संभाल रहे हैं और विरासत मजबूती से संभालेंगे ये बात भाजपा या मोदी जी को बताने या कहने की जरुरत नहीं है।जैसे कांग्रेस सीट बनारस की विरासत थी।

इंडिया गठबंधन इस बार मजबूती से इस बार चुनाव लड़ेगा 

अजय राय ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से इस बार चुनाव लड़ेगा और वाराणसी सीट जीतेगा। वहीं प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा निश्चित तौर से प्रियंका जी स्टार प्रचारक हैं और पूरे देश में घूम-घूम कर कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही है और इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रही है। पूरी ताकत से इंडिया गठबंधन इस बार सरकार बनाने जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story