अजय राय ने मां भद्रकाली मंदिर में चोरी पर यूपी सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा – यही हाल है मोदी के संसदीय क्षेत्र का...

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शनिवार रात ग्राम सरावां बड़ागांव स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में हुई चोरी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। अजय राय ने इस मंदिर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर महाराज विक्रमादित्य के समय का है, जो वरुणा और बासुहीं नदियों के संगम स्थल पर स्थित है।

ajay rai

अजय राय को स्थानीय लोगों ने मंदिर में हुई चोरी के बारे में जानकारी दी, जिसमें चोरों ने मां का मुकुट, नथिया, त्रिशूल और आंख भी निकाल कर चुरा लिया। अजय राय ने आरोप लगाया कि यह घटना यूपी सरकार की विफलता और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करती है। राय ने कहा कि सरकार हिंदुत्व की बात करती है, लेकिन मंदिरों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना कोई एकल घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले 5 मंदिरों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, खासकर मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बनारस में।

ajay rai

राय ने आगे कहा कि इस सरकार में सनातन और हिंदुत्व की बातें तो की जाती हैं, लेकिन मंदिरों में लगातार चोरी हो रही है और प्रशासन चुप है। उन्होंने इसे सरकार के दोहरे चरित्र और निकम्मापन की निशानी बताया।

अजय राय के साथ इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा, श्रीप्रकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बचाऊं सिंह शफक, अमित पाठक, सुजीत सिंह, विनय सिंह पिंटू तिवारी, सुजीत ,शुभम, आनन्द, दुर्गेश, संजय गुप्ता सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

Share this story