काशी में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप : अजय राय ने PM मोदी और BJP पर साधा निशाना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को वाराणसी में अपने लहुराबीर स्थित आवासीय कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 2024 के काशी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में सत्तापक्ष ने जीत हासिल करने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए। फर्जी वोटिंग, मतदाता सूची में हेरफेर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से चुनाव को BJP के पक्ष में मोड़ा गया।

अजय राय ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि काशी में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए और बाहरी राज्यों के लोगों से वोट डलवाए गए। उदाहरणस्वरूप, 'विशाल सिंह' नामक व्यक्ति का नाम कर्नाटक और काशी, दोनों जगह मतदाता सूची में दर्ज था, जिसने काशी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। राय ने आरोप लगाया कि BJP और RSS के कार्यकर्ता लाखों फर्जी मतदाताओं के जरिए बार-बार वोटिंग करते हैं।

vns

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए, पूछा कि डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दी जा रही, CCTV फुटेज क्यों मिटाए जा रहे हैं, और विपक्षी नेताओं को क्यों धमकाया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि चुनाव के दिन विपक्षी नेताओं को नजरबंद किया गया और मतगणना को जानबूझकर धीमा किया गया।

इसे "लोकतंत्र और संविधान के साथ धोखा" करार देते हुए कहा कि BJP ने दस लाख वोट से जीत का दावा किया था, लेकिन मोदी "मात्र डेढ़ लाख वोट से बचते-बचाते जीते।" उन्होंने चेतावनी दी कि इस गड़बड़ी में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस ने काशी के 4.60 लाख मतदाताओं का आभार जताया और जनता से चुनाव में हुई गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। कैंपेन से जुड़ने के लिए votechori.in/ecdemand और मिस्ड कॉल नंबर 9650003420 साझा किया गया।

Share this story