IIT BHU की छात्रा से दुष्कर्म मामले को लेकर AISA का प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में हुए गैंगरेप की पीड़िता को न्याय दिलाने और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को कई संगठनों से जुड़े बीएचयू स्टूडेंट्स एवं नागरिक समाज ने बीएचयू के सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें बनारस के नागरिक समाज के लोग और कई संगठनों से जुड़े छात्र- छात्राएं शामिल हुए।

V
भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी इप्शिता ने कहा कि ये आरोपी मध्य प्रदेश के चुनाव में किस तरह पहुंचे। इसका जवाब सरकार दे। आल इण्डिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) की सोनाली ने कहा आखिर ये डबल इंजन की सरकार जो इतने बड़े दावे करती हैं। उनके शासन में ये अपराधी दो महीने तक खुले कैसे घूम रहे थे। AIPWA से जुड़ी सुनीता ने कहा कि ये सरकार बलात्कारियों के संरक्षण का काम करती है, कैंपस के भीतर भी और कैंपस के बाहर भी।

FG
वहीं किसान महासभा से कृपा वर्मा ने कहा कि वो बीएचयू की छात्राओं को सलाम करती हैं कि इतने दमन के बाद भी उन्होंने ये आंदोलन जारी रखा। स्टूडेंट फ्रंट से शशिकांत ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए और कैंपस में जीएस कैश को बहाल करने की मांग की। भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा से आकांक्षा ने सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना किस तरह हुई बताया और इस सवाल को उठाया कि जहां लड़किया पढ़ने आई है, वहां इस तरह की घटना होने के बाद लड़कियों में किस प्रकार डर का माहौल है। अंत में जनगायक युद्धेश ने जनगीत की प्रस्तुति की।

GFFV


ये है इनकी प्रमुख मांग........

  • अब तक आरोपियों को कौन बचा रहा था, उसकी निष्पक्ष जांच हो तथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। 
  • एबीवीपी का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित हो।
  • बीएचयू के छात्र- छात्राओं पर एबीवीपी द्वारा किए गए झूठे मुकदमें वापस लिए जाए।  
  • विश्वविद्यालय में तत्कालीन प्रभाव से जीएस कैश की बॉडी लागू की जाए। 
  • कैंपस में लड़कियों के लिए लागू कर्फ्यू टाइमिंग को हटाया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story