कैंट स्टेशन पर बनेगा एयरपोर्ट सरीखा वेटिंग हाल, निजी कंपनी करेगी संचालन
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसी वेटिंग हाल का निर्माण कराया जाएगा। यहां दवा, क्लाक रूम और बच्चों के मनोरंजन के लिए गेमिंग जोन समेत अन्य व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। शीशे वाले वेटिंग हाल से देखने पर रोपवे स्टेशन सामने दिखेगा। निजी कंपनी इसका संचालन करेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से इसका टेंडर किया गया।
वेटिंग हाल को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा। उत्तर रेलवे के कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कैंट स्टेशन पर बनने वाले तीसरे भवन को अधिक से अधिक विकसित करने की तैयारी है। यहां लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ ही फर्स्ट फ्लोर के खाली स्थान में एसी वेटिंग हाल, लगेज रखने के लिए अमानती घर, गेमिंग जोन, पे एंड यूज शौचालय, कैफेटेरिया, ट्रैवल्स डेस्क, दवा, मैग्जिन, अखबार, एयरपोर्ट सरीके फर्नीचर आदि लग्जरी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार इस वेटिंग हाल में ठहरने के लिए यात्रियों को 10 से 20 रुपये प्रति घंटे की दर से भुगतान करना होगा। टिकट वाले यात्रियों को ही इसमें प्रवेश दिया जाएगा। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित के अनुसार पहली मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित करने की तैयारी है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।