राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट, तैयार किया सुरक्षा व्यवस्था का खाका
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 दिसंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सीधे विद्यापीठ जाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर अधिकारियों की मीटिंग हुए। इसमें जिम्मेदारी सौंपी गई।
राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सीधे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेंगी। शाम चार बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
रात में कार्यक्रम स्थल पहुंचे अधिकारी, देखी तैयारी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्याल प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। काशी विद्यापीठ की कुलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग रात में कैंपस का जायजा लिया। इस दौरान आयोजन से जुड़े बिभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।