प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पुलिस कमिश्नर और डीएम ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी खाकी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को होने जा रहे वाराणसी दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुबीर लाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल बनौली ग्राम सभा, सेवापुरी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन-रोधी सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

ड्यूटी में सतर्कता और अनुशासन
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ड्यूटी के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि ड्यूटी के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल या प्रधानमंत्री के काफिले अथवा कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करना पूरी तरह मना है। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी शुरू करने से पहले पूरी जानकारी दी जाएगी। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी को रेनकोट साथ रखना होगा और बारिश में भी सतर्क रहना होगा।

a

हाई-टेक सुरक्षा इंतजाम
कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से हर समय की जा रही है। ड्रोन हमलों जैसे खतरों से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षित टीम के साथ ड्रोन-रोधी सिस्टम तैयार किया गया है। इसके अलावा, सभास्थल और रास्तों की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए होगी। छतों पर तैनात पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री के रास्ते और आसपास के इलाकों पर नजर रखेंगे।

प्रवेश और जांच की कड़ी व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच और तलाशी होगी। यह नियम प्रधानमंत्री के रास्ते पर भी लागू होगा। सभी की एंटी-सैबोटाज जांच की जाएगी, और बिना पास के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। मीडिया कर्मियों को अपने पहचान पत्र और पास दिखाने होंगे, और उनके सामान की स्कैनिंग होगी।

a

पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल के पास सभी पार्किंग स्थलों पर साफ-साफ साइनबोर्ड लगाए गए हैं। सभी वाहनों को इन निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करना होगा। बारिश के कारण कीचड़ से बचने के लिए अस्थाई पार्किंग में चेकर्ड प्लेट्स बिछाई गई हैं। रास्तों पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए मोटरसाइकिल दस्ते और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

रस्सी पार्टी और भीड़ नियंत्रण
रस्सी पार्टी में तैनात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त रस्सियां साथ रखने और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सियों का उपयोग जरूरी होगा। सभी बड़े अधिकारियों और थानाध्यक्षों को पर्याप्त रस्सियां साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।

a

दिव्यांगजनों के लिए खास इंतजाम
कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए अलग से प्रवेश और निकास का इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

ड्यूटी में सजगता और पहचान पत्र अनिवार्य
पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों को अच्छे यूनिफॉर्म और पहचान पत्र/ड्यूटी कार्ड के साथ समय पर ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचने के लिए कहा। बड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी की गंभीरता के बारे में समझाएं। सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

ब्रीफिंग में शामिल रहे ये अधिकारी
इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था और मुख्यालय) शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह और ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया और कार्यक्रम को सुरक्षित और सफल बनाने का संकल्प लिया।

Share this story