प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से पूर्व काशी के बड़ादेव मंदिर में हवन-पूजन, भाजपाजनों ने की पीएम के दीर्घायु की कामना

PM Modi birthday
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के एक दिन पूर्व, भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में विशेष यज्ञ और हवन-पूजन का आयोजन किया गया। पंडित संकटमोचन मिश्र के आचार्यत्व में इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के साथ-साथ देश की उन्नति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई।

PM Modi birthday

मंदिर में बाबा बड़ादेव का अभिषेक कर हवन-पूजन किया गया, जिसमें भक्तों ने फल, फूल, मिष्ठान आदि अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा के चरणों में जल, दूध और फूल चढ़ाए, और मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न किया। अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

PM Modi birthday

कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि यह पूजा प्रधानमंत्री की इच्छाओं की पूर्ति और देश के विकास के लिए की गई थी। कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर मोदी जी के सफल कार्यकाल के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश शुक्ला रहे और संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आत्मप्रकाश यादव ने दिया।

PM Modi birthday

इस अवसर पर सिद्धनाथ गौड़, राजेश दूबे, सदन सेठ, कन्हैया लाल सेठ, मनीष चौरसिया, प्रदीप जायसवाल, गोपाल जी, आलोक श्रीवास्तव, अखिल वर्मा, शंकर जायसवाल, मिठाई लाल यादव, आदित्य गोयनका सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

PM Modi birthday

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story