लोकसभा चुनाव से पहले दर्जनों व्यापारियों ने थामा भाजपा का दामन, नमो एप्प डाउनलोड कराकर कराया माइक्रो डोनेशन

bjp membership
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले जनपद के कई व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

भाजपा में शामिल हुए सभी व्यापारियों से नमो ऐप डाउनलोड कराके माइक्रो डोनेशन भी कराया गया। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश तथा मीडिया प्रभारी किशोर सेठ भी मौजूद रहे।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, रामनगर व्यापार मंडल के अभिषेक साहू, घोरावल के रवि तिवारी, महमूरगंज व्यापार मंडल से आशुतोष श्रीवास्तव, सिगरा व्यापार मंडल से रिशु खरवार - मुकेश गुप्ता - सोनू खरवार, चिकित्सा क्षेत्र से शिवम श्रीवास्तव, विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल से कमलेश सिंह सहित दर्जनों व्यवसायियों ने भाजपा की सदस्यता ली।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story