दीपावली से पहले योगी सरकार ने यूपी के 80 इंस्पेक्टर को दिया बड़ा गिफ्ट, प्रमोशन कर बनाया डिप्टी एसपी, देखिए पूरी लिस्ट

police
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ/वाराणसी। दीपावली से पहले योगी सरकार ने यूपी के 80 इंस्पेक्टर को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने सभी 80 इंस्पेक्टर को डिप्टी एसपी (DSP) पद पर पदोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में बृजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार रावत, सुरजन सिंह, धर्मेश कुमार, जयशंकर मिश्र, दुष्यंत कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह और पंकज कुमार जैसे कई नाम शामिल हैं।

इसके अलावा, प्रतिसार निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, राकेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, और सोमवीर सिंह सिरोही समेत अन्य अधिकारियों को भी प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में कुछ पूर्व से आरक्षित पदों के सापेक्ष थे, जबकि अन्य को नई रिक्तियों के आधार पर प्रमोशन दिया गया है। सरकार एक इस फैसले से प्रदेश के पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है। 
police

police

police

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story