देव दीपावली से पहले नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 5 डीजल से चलने वाली नावों का हुआ चलान
Nov 8, 2023, 13:14 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। देव दीपावली से पहले नगर निगम वाराणसी द्वारा गंगा में पूर्ण रूप से सीएनजी नावों का संचालन करने के लिए कवायत कर रही है। ऐसे में गंगा में डीजल से चलने वाली नावों पर सख्ती बढ़ गई है। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने गंगा में डीजल से चलने वाली 5 नावों का चालान किया है। वही नाविकों को सख्त निर्देश दिया गया है, कि वह गंगा में डीजल से नावों का संचालन न करे।
नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिये भारत सरकार के सहयोग से डीजल चालित मोटर नाव में सीएनजी इंजन लगाया जा रहा है। जिसमें नाविकों से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। काशी के महत्ता एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षिक करने के लिये भारत सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी है। उन्होनें बताया कि नाविकों को डीजल इंजन संचालित नहीं करने के लिए नगर निगम द्वारा नाविकों के साथ निरंतर बैठक कर डीजल इंजन संचालित न करने एवं उनका उत्पीड़न न करने हेतु अवगत कराया गया है, जिसमें नाविक संगठनों के द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा 5 नावों को डीजल इंजन संचालित करने पर उनका चालान किया गया हैं।नगर निगम एवं जल पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर डीजल इंजन चलाने पर रोक लगायी जा रही है तथा अवैध नावों जिनका लाइसेन्स नही बना है, उन नावों के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।