वाराणसी में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले – कृषि और किसान रहे हैं NDA सरकार की प्राथमिकता
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कृषि और किसान शुरू से ही एनडीए सरकार की प्राथमिकता में रहे हैं। यही कारण है कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी से पता चल जाता है कि किसानों के दुख दर्द और उनकी समस्याओं के प्रति केंद्र सरकार कितनी संवेदनशील है। आज इसी को दर्शाते हुए किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं जोकी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। उनको भी सम्मानित किया जाएगा। तीसरी बात सरकार बनने के बाद काशी से ऐसी शुरुआत हो रही है यह भी काशी के लिए गर्व की बात है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।