अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक, पहली बार 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

वाराणसी। अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 30 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा जनरल ड्यूटी, तकनीशियन ट्रेड (दो वर्ग) और क्लर्क पदों के लिए आयोजित हो रही है। कुल 58,645 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा की एक अहम विशेषता यह है कि पहली बार परीक्षा 13 भाषाओं में कराई जाएगी, जिससे विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमियों के छात्रों को लाभ मिलेगा। 10,243 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ट्रेड के लिए आवेदन किया है।
एडमिट कार्ड 15 जून से पहले जारी कर दिए जाएंगे और उम्मीदवार इसे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। 16 जून को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी अभ्यर्थियों को SMS के माध्यम से भी भेजी जाएगी।
परीक्षा वाराणसी और गोरखपुर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें पूर्वांचल के 12 जिलों मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर से अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।