अघोरी साधु पर दीक्षा के नाम पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गेस्ट हाउस में बुलाकर की जोर-जबर्दस्ती
वाराणसी। चौक थाना के मणिकर्णिका घाट इलाके में अघोरी साधु द्वारा दीक्षा के नाम पर महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर चौक थाने में एनसीआर दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
कोलकाता निवासी पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने दीक्षा के लिए साधु से संपर्क किया था। तमिलनाडु स्थित उनके आश्रम में जाकर मिली। वहां उन्हें ट्रस्ट का मेंबर बनाकर कार्ड जारी किया गया। उसके बाद कई बार असम के कामाख्या देवी मंदिर गए, लेकिन दीक्षा नहीं दी। पीड़िता को दीक्षा देने के लिए मणिकर्णिका घाट वाराणसी बुलाया। महिला अपने पति और पारिवारिक सहयोगी के साथ वाराणसी पहुंची और एक गेस्ट हाउस में रहने लगी।
महिला ने बताया कि अघोरी साधु ने उन्हें बुलाया और रात में 12 बजे गंगा पार अपनी कुटिया में बुलाकर हवन और तंत्र साधना करवाने लगे। साधु ने नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला के पति को वापस कोलकाता भेजवा दिया। इसके बाद महिला को गेस्ट हाउस में बुलाया गया। वहां साधु की शिष्याओं ने गांजा पीने को दिया। इससे मना करने पर गालीगलौज की और प्रताड़ित किया। कहा गया कि अपने आप को पूर्ण रूप से गुरुजी को समर्पित कर दो और पारिवारिक सहयोगी को भी वापस भेजने को कहा गया।
इस वायके से परेशान पीड़िता रोते हुए अपने गेस्ट हाउस पर वापस आ गई। उसी दिन दोबारा अघोरी साधु की शिष्याओं ने उन्हें बुलाया और जबर्दस्ती कमरे में पहुंचाया गया। वहां साधु ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि घटना के संबंध में चौक थाने में एनसीआर दर्ज की गई है। इसकी छानबीन की जा रही है।

