दो माह बाद गंगा द्वार से भक्त पहुंचे बाबा दरबार, गूंजी महादेव की जय-जयकार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा का जलस्तर कम होने के बाद गंगा द्वार से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया है। दो माह बाद भक्त गंगा द्वार से बाबा दरबार पहुंचे। इससे कारिडोर का मंदिर चौक गुलजार दिखा।

 

अगस्त के शुरूआत में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा। घाटों की सीढि़यां डूब गईं। वहीं बाढ़ का भी खतरा बढ़ गया था। इस पर सुरक्षा के लिहाज से गंगा द्वार से भक्तों का दर्शन रोक दिया गया था। सावन के पहले सोमवार के बाद से ही गंगा द्वार से भक्तों का प्रवेश बंद था। 

एक पखवारे से गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब गंगा द्वार से भी बाबा के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार को जैसे ही गंगा द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हुआ तो पूरा घाट हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। 
 

Share this story