पुलिस कमिश्नर के फटकार के बाद चोरी की घटना पर लगा लगाम, भेलूपुर पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Updated: Dec 22, 2023, 20:27 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर विगत दिनों पुलिस कमिश्नर के नाराजगी के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चौकसी क्या बढ़ाई चोरी की घटनाओं में कमी के साथ शातिर चोर भी पकड़े जाने लगे। ताजा मामला वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां विगत महीनो से घरों में हो रहे चोरी की घटना में शामिल शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भेलूपुर पुलिस ने रविंद्रपुरी स्थित मकान के मंदिर से आभूषण सहित अन्य समाग्री की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
शातिर चोरों के पकड़े जाने को लेकर वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि भेलूपुर स्थित रविंद्रपुरी के एक मकान में बने मंदिर से कीमती आभूषण और मंदिर के सामग्री के साथ इनवर्टर, बैटरी की चोरी की गई थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान किया गया था। पुलिस ने शातिर चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। वही आरोपियों न विगत अक्टूबर महीने में विनायक अपार्टमेंट के फ्लैट में आभूषण चोरी की घटना में भी होने की बात स्वीकार किया।
डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि गिरफ्तार हुए चोरों की पहचान सचिन रावल पुत्र हरिलाल रावत निवास गढ़वा घाट मलहिया, विशाल कुमार पुत्र आनंद कुमार निवास सफाई बस्ती दुर्गाकुंड और समीर भारती पुत्र मुन्ना लाल निवास सफाई बस्ती दुर्गाकुंड के रूप में किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जनपद में विगत कई महीनो से हो रही लगातार चोरी की घटना को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर समीक्षा बैठक के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का निर्देश दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।