मिर्जामुराद के रामसिंहपुर में दर्दनाक हादसे के बाद 10 लोगों की अर्थियां, परिजनों को शासन के ओर से दी गई आर्थिक मदद

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना क्षेत्र के कटका गांव में गुरुवार रात एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रामसिंहपुर (बीरबलपुर) गांव के 10 लोग मौके पर ही दम तोड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की भी जान गई। 

पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को 10 एंबुलेंस में लादकर गांव लाया गया, जहां अर्थियों के पहुंचने से गमगीन माहौल बन गया। गांव में हर तरफ शोक और चीख-पुकार सुनाई देने लगी, और लोग एक-दूसरे को सांत्वना देने में लगे रहे। 

varanasi

सुरक्षा के मद्देनजर, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजय राज वर्मा, तहसीलदार राजातालाब, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य राजनीतिक नेता भी मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। जैसे ही सब गांव में पहुंचे, परिजनों ने तुरंत अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

varanasi

इसके बाद, एमएलसी धर्मेंद्र राय ने रामसिंहपुर गांव में जाकर मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख का चेक वितरित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का आरटीजीएस किया जाएगा। चेक वितरण कार्यक्रम में रोहनिया विधायक सुनील सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख आराजी लाइन प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story