चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अजय राय ने काशी का किया धन्यवाद, कहा – मेरी हार में भी जीत है...

ajay ray
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बेहद कम अंतर से हारे हैं। जबकि उनके सामने कड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खड़े थे। कम अंतर से पीएम मोदी से हारने के बाद अजय राय का बयान सामने आया है।

वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अजय राय ने कहा कि सत्ता के शीर्षस्थ नेता के खिलाफ यह मेरी नैतिक विजय है। काशीवासियों ने मुझे जिस तरह 10 लाख पार के दंभी नारे को औंधे मुंह कर भारी जनसमर्थन दिया, वह मेरी हार में भी जीत है। 

अजय राय ने कहा कि हम लोग इस लोकतांत्रिक युद्ध में निहत्थे व पैदल थे। दूसरी ओर सत्ता की चकाचौंध और संसाधनों की भरमार थी। सैकड़ों मंत्रियों से लेकर राज्यपालों तक की फौज मेरे खिलाफ काशी में घर-घर घूम रही थी। धन एवं सत्ता शक्ति के जबदस्त इस्तेमाल के बावजूद काशीवासियों ने प्रधानमंत्री को जीतने के लिए नाको चने चबवा दिए। 

इंडिया गठबंधन के जुझारू कार्यकर्ता साथियों के साथ काशी की जनता ने मेरा चुनाव खुद को ही अजय राय मानकर लड़ा। कहा कि भारी धन खर्च करने के बाद भी पीएम मोदी को डेढ़ लाख वोटों से जीतने में पसीने छुड़ा कर यह साबित कर दिया कि हजारों किलोमीटर भारत मां की प्रदक्षिणा करने वाले राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी से बहुत बड़े जननायक हैं।  साथ ही अयोध्या में भाजपा की हार ने भी यह प्रमाणित कर दिया कि धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक इस्तेमाल लोकतंत्र को अमान्य है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story