कांवड़ यात्रा में दुकानों पर नेम प्लेट के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दुकानों पर लिखा जायेगा दुकानदार का नाम, न्यास अध्यक्ष का बयान

Kashi vishwanath temple
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी में सावन में कांवड़ यात्रा में पड़ने वाली दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखने वाला मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। सीएम योगी के इस आदेश का विपक्षी दल लगतार विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। 

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो० नागेन्द्र पांडेय ने सीएम योगी के इस आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि गैर सनातनी दुकानदारों से सामान खरीदने पर वह अपवित्र हो जाता है। इसलिए सीएम योगी का आदेश जिसमें दुकान पर दुकानदारों का नाम लिखने का है, वह एकदम सही है। 

प्रो० नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि वह जल्द ही काशी विश्वनाथ धाम में यह व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। जिसके तहत दुकानदारों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना होगा। इसके अलावा विश्वनाथ धाम के बाहर मौजूद तमाम अन्य धर्म के दुकानों पर भी नाम लिखने के लिए जिला प्रशासन से बात करेंगे। 

गौरतलब है कि सीएम योगी ने शुकवार को यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों को उनकी पहचान उजागर करने के लिए नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही यूपी में राजनीति में हलचल मच गई। सीएम योगी के इस आदेश का अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई विपक्षी दलों ने विरोध किया था।  
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story