रामनगर में कहासुनी के बाद नशेड़ी अचानक दुकानों पर बरसाने लगा पत्थर, भयभीत हो गए दुकान
वाराणसी। रामनगर के पंचवटी चौराहे पर शुक्रवार को नशेड़ी कहासुनी के बाद दुकानों पर पत्थर बरसाने लगा। ताबड़तोड़ पत्थरबाजी से दुकानदार सकते में आ गए। कई दुकानदारों को पत्थर लगे। वहीं दुकान में रखे फ्रीज का शीशा भी टूट गया। मौके पर लोगों को जुटता देख नशेड़ी भाग गया।
नशेड़ी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद नशेड़ी सड़क से उठाकर पत्थर दुकानों में फेंकने लगा। अचानक पत्थरबाजी से दुकानदार भयभीय हो गए। कई दुकानदारों को पत्थर लगे। इस दौरान फ्रीज का शीशा भी टूट गया लेकिन कोई बड़ी वारदात नहीं हुई।
नशेड़ी की हरकत देखकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। वहीं दुकानदार राजू ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। लोगों को जुटता देख नशेड़ी वहां से भाग गया लेकिन सूचना के आधे घंटे बाद तक पुलिस का अता-पता नहीं चला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।